तुम तर्क की कसौटी पर
हवा दिशा बहती
अद्भुत तरंग हो,
मैं
भावनाओं की गहनता में
स्पंदनों की तलहटी तलाशता
प्रयासरत
एक भंवर हूँ।
धीरेन्द्र सिंह
तुम तर्क की कसौटी पर
हवा दिशा बहती
अद्भुत तरंग हो,
मैं
भावनाओं की गहनता में
स्पंदनों की तलहटी तलाशता
प्रयासरत
एक भंवर हूँ।
धीरेन्द्र सिंह
आसमान में उड़ते हुए
हवाई जहाज का गर्जन
नीचे बादलों की सफेद चादर
या कहीं
अपनी मस्ती में
अलमस्त चाल लिए टुकड़ा बादल
ले जाता है ऐसा दृश्य
कहीं दूर
ऊपर दिखते गहरे नीले
आसमान की ओर,
धरती से कहां दिख पाए सहज
इतना गहरा नीला आसमान,
हवाई जहाज का डैना
करता वायु संतुलन
न जाने कितनी गति से
बढ़ रहा गंतव्य ओर,
वायुयान में बैठ
होता है प्रतीत
कि आसमान में
ठहरा हुआ है जहाज
तो कभी मंथर गति से
बढ़ता अनुभव हो
यद्यपि
वायुयान का इंजन
करते रहता गर्जन
अनवरत,
शायद गति से अधिक
बोल जाती है ध्वनि
ऊंचाई छूने पर,
कहीं-कहीं यह भी लगता है
कि
धरा और व्योम को
ढंक लिया है बादलों ने
सूर्य का तेज
हो गया है काफी मद्धम
जिससे व्योम से दिखे
चहुंओर चमकती सफेदी,
मानव तन और वायुयान
ध्वनि, गति,लक्ष्य लिए
गतिमान
ऊर्ध्व उड़ान ही दे
प्रकृति की नई पहचान,
मानव तन के लिए
धरती भी वैसी ही
जैसे वायुयान के लिए
धरती हैंगर स्थल या
संबंधित यात्रियों को समेट
उड़ान भरने की जगह,
बेवजह धरती पर
कोई नहीं उतरता
चाहे वायुवान हो या तन
और संभव नहीं
हर गतिशील का उड़ पाना
चाहे वाहन हो या मनुष्य
तो
उड़ान भी एक विशिष्टता है
एक कुशल संयोजन है
चाहे कल-पुर्जे हों
या
मन के आसमान के रंग,
उड़ा जा रहा हूँ
अपनी लक्ष्य की ओर
जग समझे
ठहरा हूँ
या मंथर गति हूँ।
11.49
इंडिगो फ्लाइट
आसमान में रचित
15.09.2021
संविधान के आधार पर
क्या कर सकी राजभाषा
राष्ट्र हित उपकार ?
कहिए श्रीमान
मेरे आदरणीय
भारत देश के नागरिक,
सार्थकता प्रश्न में है,
अर्थ उपयोगिता का है,
समस्या दिशा का है,
क्या राजभाषा हिंदी
अकुलाई दिखती है
14 सितंबर को
या
फिर
संविधान की आठवीं अनुसूची में
दर्ज समस्त भाषाएं,
ठगी खड़ी हैं
सभी भारतीय भाषाएं,
अंग्रेजी का अश्वमेध घोड़ा
गूंज मचाते अपने टाप से
ढांक रहा है
समस्त भारतीय भाषाएं,
हाथ बढ़ रहे अनेक
पकड़ने को लगाम
पर लगाम तक पहुंचे हाथ
जाते हैं सहम,
न जाने क्यों
असुलझा है यह
यक्ष प्रश्न,
राजभाषा नीति
हंसती है, मुस्कराती है
करती है प्रोत्साहित,
चीखती है एक बार फिर
14 सितंबर को
देश की भाषिक दिशाएं,
देख भाषिक अभिनय
अधर मुस्काए,
वक्तव्य भ्रामक, कल्पित।
धीरेन्द्र सिंह
घर लिपटा हुआ
रेंगते रहता है
हर पल
कुछ मांग लिए
कुछ उलाहने लिए
और वह
इन सबसे बतियाते
एक-एक कर
निपटाती जाती है
आवश्यक-अनावश्यक मांगें,
करती है संतुष्ट
उलाहनों को
कर भरसक प्रयास,
अनदेखा रहता उसका प्रयास
उसके द्वारा संपादित कार्य,
थक जाती है
पर रुकती नहीं
रसोई में रखा भोजन
भूल जाती है खाना,
चबा लेती है
जो आए हाँथ
निपटाते कार्यों को,
शाम का नाश्ता
रात का भोजन
बनाती है
रेंगती मांगें और उलाहने
तब भी रहते हैं सक्रिय,
घर में सबको खिला
न जाने कब
सो जाती है
बिन खाए,
तुम खाई क्या
पूछे कौन बताए,
सुबह उठती है
तन पर लिए
रेंगते वही अनुभूतियां,
उसके मन भीतर भी
रेंगते रहता है गर्म छुवन
बूंद-बूंद,
घर की यही आलंबन है
चुप रहना उसका स्वावलंबन है।
धीरेन्द्र सिंह
बादलों के अश्रु से
भींगी जो बालकनी
वह फूलों को देख कर
मुस्कराते रहे
मिलन की वेदना गरजी
बिजलियाँ झलक को लपकीं
देह की सिहरनों में वह
कसमसाते रहे
कोई आ जाए ऐसे ही
समझ सर्वस्व ही अपना
प्रशंसक बीच सपना बांट
खिलखिलाते रहे
हृदय की वेदिका में
निरंतर चाह का हवन
भाव घंटियों को सुन वह
बुदबुदाते रहे
यह बादल अब भी भटके
बालकनी में बरसते
खिड़कियां बंद कर वह
झिलमिलाते रहे।
धीरेन्द्र सिंह
आजकल
महफिलें नहीं जमती
गजरे की खुश्बू भरी गलियां
पान के सुगंधित मसालों की
सजी, गुनगुनाती दुकानें
और सजे-संवरे
इश्क़ के शिकारियों की
इत्र भरे जिस्म
सीढ़ियों पर नहीं लपकते,
अब नया चलन है
फेसबुक, व्हाट्सएप्प आदि
महफिलों के नए ठिकाने
इनकी भी एक नस्ल है
ढूंढना पड़ेगा
और मिल जाएंगी
मदमाती, बलखाती
लिए अदाएं
प्यासी और प्यास बुझानेवाली
पढ़ी-लिखी, धूर्त, मक्कार
आधुनिक देवदासियां,
कुछ साहित्यिक पुस्तकें पढ़
कुछ नकल कर लेती मढ़
और रिझाती हैं, बुलाती हैं,
कुछ भी टिप्पणी कीजिए
बुरा नहीं मानेंगी
बल्कि फोन कर
अपने जाल में फासेंगी,
कर लेंगी भरपूर उपयोग
फिर कर देंगी त्याग
बोलेंगी मीठा हरदम
आशय होगा"चल भाग"
आज ऐसी ही
"साहित्यिक" देवदासियों का भी
बोलबाला है,
ऑनलाइन इश्क़ स्वार्थ सिद्धि
और बड़ा घोटाला है,
प्रबुद्ध, चेतनापूर्ण, गंभीर
महिला रचनाकार
कर रहीं गंभीर साहित्य सर्जन
कुछ "देवदासियां" अपनी महफ़िल सजा
कर रही साहित्य उपलब्धि सर्जन,
हे देवदासियों
पढ़ आग लगे जल जाइए
हिंदी साहित्य को बचाइए।
धीरेन्द्र सिंह
तन्मय तृषित तत्व अभिलाषी
रोम-रोम पैठ करे तलाशी
सर्वस्व का सब जान लेना
सतत, निरंतर मन है प्रयासी
आंगन में अंकों की तालिका
घर में कर्मठता के प्रवासी
पट घर के सब चिपके अकुलाए
आंगन आशाओं में हताशी
ऊर्ध्व प्रगति की अनंत आकांक्षाएं
आत्मा ही आत्मा विश्वासी
सिर्फ बात यदि बातें सिमटाए
पल प्रतिपल लगे चपल मधुमासी।
धीरेन्द्र सिंह