मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

मैसेज

 "किसने मना किया है"

वह बोल उठी 

और

उठा एक वलय

तत्क्षण मेरे मन मे

कि हां

गलत मैं ही हूँ,


बड़ा आसान होता है

कर देना टाइप

शुभ प्रभात या शुभ दिन

पर प्रतिदिन मात्र यही ?

नहीं न

फिर यदि कुछ टाइप किया जाए

तो निजता उभर आती है

और

रोक देती है यही सोच

प्रतिदिन टाइप करने से,


दो-तीन बार

हुआ है टाइप

हल्का उन्मुक्त संवाद

सहम कर थम कर

उसने भी किया है टाइप

जिसमें एक अलिखित

रेखा थी,

बस रुक गया

सहमकर नहीं

सम्मान से,


आज अचानक

हो गया संवाद

“इस बहाने मेरी याद तो आई”

टाइप की वह

और हो गया मैं हतप्रभ

हो गया टाइप

"रोज करता हूँ याद"

वह तत्काल टाइप की

"मैसेज किया करो न

किसने मना किया है।"


धीरेन्द्र सिंह

04.02.2025

22.06

सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

शब्द

 शब्द को निहार कर

भाव को निथार कर

आप लिखे, पढ़ा किए

और मन मढ़ा किए


सृष्टि के विधान में

दृष्टि के सम्मान में

जो जिए पकड़ लिए

जीभर कर फहर लिए


लिख रहें और लिखिए

शब्द भाव न बदलिए

सत्य अभिमान लिए

अपने आसमान लिए


शब्द ही प्रारब्ध है

स्तब्ध ही आबद्ध है

एक जीवन के लिए

कतरन संजीवन के लिए।


धीरेन्द्र सिंह

03.02.2025

23.09

शनिवार, 1 फ़रवरी 2025

बसंत पंचमी

 बसंत पंचमी

दे बौद्धिक नमी

उत्सर्जित कल्पनाएं

सुसज्जित हों आदमी


सरस्वती अर्चना

आशीष की ना कमी

आसक्ति जितनी अधिक

ज्ञानवान उतनी ज़मी


हर घर निनाद हो

बसंत से हैं हमीं

यह परंपरा पूर्ण

सर्जनाएँ दे शबनमी।


धीरेन्द्र सिंह

01.02.2025

20.37




शुक्रवार, 31 जनवरी 2025

घूर

 घूरे पर बैठा व्यक्ति

सोचता

कितनी ऊंचाई है

क्या किसी ने

जिंदगी यह पाई है,


घूरा यहां गौण है

व्यक्ति ऊपर बैठा

सिरमौर है,


प्रमुखतया 

गोबर से निर्मित घूरा

चला जाएगा

बनकर जैविक खाद

अनाज का करने उत्पाद,

घूरे पर बैठा व्यक्ति

रहेगा सोचता

हर्ष के अतिरेक में

फिर ढूंढेगा कोई घूरा

देख अवसर बैठ जाएगा

और व्यक्ति सोचेगा

 अबकी शायद घूरा

उस व्यक्ति में ही

फसल उगाएगा,


चाहत

विवेकहीन

चटोरी होती है,

जब भी करती है संचय

जिंदगी

घूरा होती है।


धीरेन्द्र सिंह

31.0१.2025

09.28



बुधवार, 29 जनवरी 2025

अग्नि

 रात यादों में सो ही जाती है

जिंदगी अक्सर खो जाती है

अलाव दिल के रहते जलते

ठिठुरन फिर भी सताती है


कर्म की अंगीठी पर कामनाएं 

धर्म की अनबुझी कल्पनाएं

चाहतें उभरती जगमगाती है

अपने भीतर ही अपनी थाती है


चले कुछ दूर बदल दी राहें

व्योम की कल्पना पसरी बाहें

निकटता घनिष्ठता अविनाशी है

जीवंतता भोर हर जिज्ञासी है


कहां से कब तलक क्या मतलब

राह तकती है कदमों का अदब

शून्य में शौर्य जलती बाती है

अग्नि जिस रूप में हो साथी है।


धीरेन्द्र सिंह

29.01.2025

19.28



मैंग्रोव

 पथरीली राह

और राह के दोनों ओर

मीलों दूर तक

फैला मैंग्रोव,

अपनी जड़ों की

बनाए पकड़

सागर की लहरें

समझें धाकड़,

रोज गुजरते हैं कदम

राह के पत्थरों से

करते बातें;


राह के दोनों ओर

फैले मैंग्रोव से

आती चिड़ियों की

विभिन्न चहचहाअट

खींच लेती हैं दोनों बाहें

अपनी ओर

कर आकर्षित

और मैंग्रोव के दोनों कंधे पर

रख अपना दोनों हाँथ

चलते जाता हूँ

पथरीली राहों पर,


पहुंच जाता हूँ

सागर किनारे और

हवाएं सिमट आती हैं

मेरे बाजुओं में

सामने अटल सेतु

बौद्धिक योग्यता का

प्रमाण दर्शाता है

और सागर की लहरें

कदम चूमने को

हो जाती हैं आतुर

शायद हरना चाहती हो

पथरीली राहों की चुभन,


ऐसे ही मिलती है जिंदगी

प्रतिदिन सूर्योदय संग

जीवन की पथरीली राहों में

होते हैं मैंग्रोव

जिनसे जुड़कर

पहुंचा जा सकता है

जीवन सागर।


धीरेन्द्र सिंह

29.01.2025

18.08



सोमवार, 27 जनवरी 2025

साइबेरियन पक्षी

 समूह

एक प्राकृतिक व्यूह

सृष्टि में

दिखता है चहुंओर

इसीलिए

जीवन है एक शोर,


शांति या सन्नाटा

जीवन का है

ज्वार-भाटा

सागर जल की तरह

रहता है आता और जाता,


शीत ऋतु आते ही

हो जाता प्रमुख समूह

असंख्य विदेशी पक्षियों संग,

सागर तट पर ढूर-ढूर तक

अधिकांश धवल कुछ रंगीन

समूह हो उठता है मुखरित,


प्रातः सागर तट पर

साइबेरियन पक्षी नाम से

होते हैं सम्मिलित

कई विदेशी पक्षी

और सागर तट भर जाता है

अनजान, अपरिचित, आकर्षक

असंख्य, अद्भुत पक्षियों से,


अटल बिहारी सेतु

कराता है दर्शन इसका

गुजरते वाहनों को,

अब बहुत कम संख्या में

रह गए हैं पक्षी

हो गया है समाप्त इनका महाकुम्भ

तट को साफ कर रहे हैं

समूह गठित पक्षी।


धीरेन्द्र सिंह

28.01.2025

04.03