किसी यकीन पर झिलमिलाती चाहत की बूंदे
एक दौर अपनी जिंदगी का सप्तरंगी सजाएं
किसी यथार्थ भूमि की परत खुरदरी यूँ बोले
एकल धमक की ललक को यूँ कैसे समझाएं
वह हिमखंड सा छोटा सिरा दुनिया को दिखलाए
वह ऐसी तो नहीं क्या पता कितने समझ पाए
पताका फहराने भर से विजय का क्यों निनाद
बात है कि सब संग जुड़ अपनों सा झिलमिलाएं
तुम एक द्वीप हो एक देश हो मनभावनी दुनिया
किनारे लोग आमादा क्या पता कौन पहुंच पाए
जो दूर है बदस्तूर है बस नूर है सुरूर अलहदा
यकीन क्यों न हो मोहब्बत उन्हें सोच खिलखिलाए।
धीरेन्द्र सिंह
21.11.2025
22.10

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें