तिश्नगी तूल देती रहती हरदम
जिंदगी मांगती रहती है हमदम
कई कदम बढ़ चुके आपकी ओर
आप आशियाँ पर फहराते परचम
मेरे झंडे का एहतराम करो बोलें
एक तलाश जोर मिले हमकदम
इंसानियत बहु रंग रही अब कैसे
तपिश से भर उठी है हर शबनम
खुद को बांधना भी सामाजिक बात
बंधनों में मुस्कराता बिलता ज़मज़म
बस एक दौर हैं इम्तिहान पाकीज़गी
सच हो गयी तो हो उद्घोष बमबम
आप खुद की सीमाओं में कैद हैं
मुनासिब नहीं बयां कर दें खुशफहम
यह दौर टूर की कर रहा है समीक्षा
इश्क़ की बात करें हम कुछ सहम।
धीरेन्द्र सिंह
02.03.2025
23.06
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें