बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

संशय

 दिल दहलता जब संशय है

कितना गहरा क्या संचय है


अपने जपने का सिलसिला

इसी में युग को है दुख मिला

लोगों का लक्ष्य तो धनंजय है

कितना गहरा क्या संचय है


कष्ट अपनों का है असहनीय

राह पथरीली तो भी वंदनीय

दर्द ज्यादा पर मन संजय है

कितना गहरा क्या संचय है


दिल फट पड़ने की परिस्थितियां

संस्कार भी और निर्मित रीतियाँ

जूझता बूझता लड़ता सुसंशय है

कितना गहरा क्या संचय है।


धीरेन्द्र सिंह

05.02.2025

19.33 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें