रणवीर इलाहाबादिया
तुमने यह क्या किया
माँ अमूल्य अविनाशी
किस संस्कार में जिया
इंडिया गॉट लेटेंट
अभद्रता का है टेंट
समय ने असमय किया
किस समाज में है जिया
एक है अपूर्वा माखीजा
मातृत्व को तुमने खींचा
तुमने जो बोल दिया
नारीत्व को आहत किया
विरोध, बहिष्कार न्याय
सामान्य व्यक्ति का उपाय
रणबीर इलाहाबादिया
स्व को स्व से जला दिया।
युवाओं का घातक समूह
एक मंच रुग्ण सब व्यूह
युवा सोच बीमार बना दिया
लेटेंट ने जो व्यवहार किया।
धीरेन्द्र सिंह
11.02.2025
13.07
सटीक
जवाब देंहटाएं