आस्था जहां हो समूह वहां सर्जना है
तीन चर्चित हुए प्रश्नांकित अर्चना है
त्रिवेणी के जलधार कुम्भ के बन तोरण
अखाड़े मिल आस्थाओं का करें आरोहण
तीन व्यक्तित्व चर्चा की क्यों भर्त्सना है
तीन चर्चित हुए प्रश्नांकित अर्चना है
लोग डुबकियाँ की चाहें सुनना डुबुक आवाज
अर्चना मंत्र को चाहें प्रचार प्रमुख एक साज
पूजा-पाठ निजता पर प्रदर्शन की कामना है
तीन चर्चित हुए प्रश्नांकित अर्चना है
मोनालिसा की आंख नहीं विपणन कौशल
आई टी शिक्षित युवाभाव के संत प्रबल
एक मॉडल करती आध्यात्म से सामना है
तीन चर्चित हुए प्रश्नांकित अर्चना है
कब साधु-संत कभी चाहते प्रचार-प्रसार
आध्यात्म समर्पण है ना कि गुबार कतार
टिप्पणियां बेहिचक शब्द-शब्द गर्जना है
तीन चर्चित हुए प्रश्नांकित अर्चना है।
धीरेन्द्र सिंह
22.01.2025
19.14
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें