मत आइएगा मैसेंजर पर मेरे
तासीर आपकी मुझको है घेरे
एक दौर मिला था बन आशीष
किस तौर बातें जाती थीं पसीज
यूं मैसेंजर देखूं सांझ और सवेरे
तासीर आपकी मुझको है घेरे
इंटरनेट पर भी खेत सरसों फूल
पुष्पवाटिका जिसमें चहचाहट मूल
हम थे चहचहाये लगा अपने टेरे
तासीर आपकी मुझको है घेरे
भावनाओं की डोली का नेट कहार
दुर्गम राह पर भी चले कदम मतवार
वो बातें वो लम्हे जैसे आम टिकोरे
तासीर आपकी मुझको है घेरे।
धीरेन्द्र सिंह
09.01.2025
07.13
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें