रविवार, 16 नवंबर 2025

गुठलियां

सर्दियों में सिहर गईं गुठलियां

माटी भी ऊष्मा अपनी खोने लगी

ऋतु परिवर्तन है या आकस्मिक

घाटी भी करिश्मा से रोने लगी


सर्दियों की बनी थीं कई योजनाएं

कामनाएं गुठली को संजोने लगी

वादियों की तेज हवा मैदानी हो गयी 

भर्तस्नायें जुगत सोच होने लगीं


सुगबुगाहट युक्ति की प्रथम आहट

सर्दियां थरथराहट आदतन देने लगी

गुठलियां जुगत की जमीन रचीं

उर्वरक अवसाद भाव बोने लगीं


मौसम परास्त कर न सका गुठलियां

पहेलियां गुठली नित रच खेने लगीं

कल्पना के चप्पू से दूर तलक यात्रा

गुठलियां जमीन को स्वयं पिरोने लगीं।


धीरेन्द्र सिंह

19.08

17.11.2025






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें