गुरुवार, 4 जुलाई 2024

सांझ सूरज

 किसी के सांझ की पश्चिमी सूरज लालिमा

पलक आधार बन कर रहें मुग्धित तिरोहित

पवन कुछ शीतल झोंके से है रही ढकेल 

श्याम परिधान में आगमन श्यामल पुरोहित


ठगे से रह गए हतप्रभ देखकर क्षितिज 

हृदय भाव श्रृंगारित सांझ आभा आधारित

आखेटक ही लेते जीत विचरती वन उमंगे

नयन रहा समेट चुपचाप परिवेश प्रसारित


कहां कब कौन छोड़े साथ हो अकस्मात

चलन राह पर होती भावनाएं प्रताड़ित

दम्भ का खम्भ कहे हम ही हरदम हम 

सांझ सूरज कहे प्यार न होता निधारित।


धीरेन्द्र सिंह

05.07.2024

10.53




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें