प्यार(सर्वाधिकार सुरक्षित) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्यार(सर्वाधिकार सुरक्षित) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 15 जनवरी 2011

आकर्षण का सम्प्रेषण


कुछ करीब आकर जो कदम रुक गए
धडकनें नगमे लिए यूँ गुनगुनाने लगी
सूखे पत्तों में गूँज उठी हरियाली ठुमक
पलकों की पर्देदारी लिए आँख बतियाने लगी

भाव कुछ कहना चाहें और शब्द भागे
अभिव्यक्तियाँ बदलियों सी आने-जाने लगी
एक कोंपल पर ठहरी बूँद सी चाहत लिए
टहनियों संग झूमती जिंदगी इठलाने लगी

पल के बल पर चपल चंचली काया कली
पुष्पगंधित अभिलाषाओं को सजाने लगी
एक निमंत्रण पोर पर निशा के भोर तक
रश्मियों का रथ सजा राह अपनाने लगी

आकर्षण का सम्प्रेषण मुखर तो होता नहीं
परिधि की परिभाषाएं भी कसमसाने लगी
और बढ़कर लौट आते कदम किंकर्तव्यविमूढ़
चाहतें अंधड़ सी उमड़ फिर आजमाने लगी.



भावनाओं के पुष्पों से,हर मन है सिज़ता
अभिव्यक्ति की डोर पर,हर धड़कन है निज़ता,
शब्दों की अमराई में,भावों की तरूणाई है
दिल की लिखी रूबाई मे,एक तड़पन है निज़ता.