शुक्रवार, 29 मार्च 2024

प्रक्रिया

 सकारात्मक प्रेरणा रचना की है प्रक्रिया

रच जाती कविता मिले आपकी प्रतिक्रिया


पुष्प पंखुड़ियों से शब्द में सुगंध भरूं

प्रस्तुति पूर्ण हो नित सोचूं क्या करूं

धन्यवाद मुस्कराता, विश्वास जनित हिया

रच जाती कविता मिले आपकीं प्रतिक्रिया


खींच ले जाती कविता देख सन्नाटा

और मिश्रीत भावनाओं का ज्वार-भाटा

शब्द निबंधित, बिम्बित भावना क्रिया

रच जाती कविता मिले आपकी प्रतिक्रिया


अंतर्मन हो पवन, आपकी ले चेतना

विश्व एक प्रतिबिंब, छवि को देखना

शब्द कहें आपके, आप स्पंदित जिया


रच जाती कविता मिले आपकी प्रतिक्रिया।


धीरेन्द्र सिंह

29.03.2024

20.46

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें