शनिवार, 27 जुलाई 2024

वह

 वह बिन लाईक, टिप्पणी मुझको पढ़ती है

बोल या अबोल सोच खुद में सिहरती है

मेरी रचना बूझ जाती बिनबोली सब बात

ऐसे नित मेरी रचनाओं में वह संवरती है


स्वाभिमान अभिमान बनाते सब संगी साथी

आसमान अपना समझ भ्रमित विचरती है

संवेदनाएं उसकी मेरी आहट की देती सूचना

हो जाती असहाय जब अपनों में बिहँसती है


कल्पनाएं भावपूर्ण हो तो बिखेरती बिजलियाँ

व्योम विद्युत सी आजकल मुझपर गिरती है

जिंदगी कब सीधी राह मिली किसी को

जिंदगी की है आदत प्रायः वह मचलती है।


धीरेन्द्र सिंह

27.07.2024

19.40

कजरी गूंजे

 आप मुझे निहार जब करें श्रृंगार

कजरी गूंजे कान, हृदय सावनी सार


मौसम मन को यहां-वहां दौड़ाए

लगे बिहँसि मौसम आपमें इतराए

नयन-नयन के बीच जारी भाव कटार

कजरी गूंजे कान, हृदय सावनी सार


कितना परवश कर जाता है मौसम

कभी पसीना मस्तक, फूल पड़े शबनम

ना रही शिकायत ना कोई तकरार

कजरी गूंजे कान, हृदय सावनी सार


हवा सुगंधित ऐसे जैसे सुरभित केश

मन बौराया मौसम या कारण विशेष

पुष्पवाटिका हृदय, है प्रतीक्षित द्वार

कजरी गूंजे कान, हृदय सावनी सार।


धीरेन्द्र सिंह

27.07.2024

19.11


मानवता लय

 प्रदूषण कम हुआ वनस्पतियों की सुगंध

सावन में मन जैसे भावनाओं का मृदंग


शिव की आराधना में लपकती कामनाएं

सृष्टि में सफल रहे विभिन्न अर्चनाएं

शिवत्व का महत्व कांवड़िए जैसे पतंग

सावन में मन जैसे भावनाओं का मृदंग


श्रध्दा में शक्ति है परालौकिक युक्ति है

साधना हो सुनियोजित मिलती मुक्ति है

कौन किसका साधक मन जैसे विहंग

सावन में मन जैसे भावनाओं का मृदंग


मानव मन में कई मार्ग चलें कांवड़िए

शिवमंदिर, शिवधाम में विश्वास मढ़िए

विश्व कल्याण हो मानवता लय एकसंग

सावन में मन जैसे भावनाओं का मृदंग।


धीरेन्द्र सिंह

27.07.2024

18.55

गुरुवार, 25 जुलाई 2024

पैसे बरस

 बूंद नहीं पैसे बरस कभी बादल

सपनीली आंखें अभाव के आंचल


छत जिनको भोजन, होता आयोजन

सावन का मौसम, लाए नए प्रयोजन

ध्वनि गूंजे टकराए, पैसा इन सांखल

सपनीली आँखें अभाव के आंचल


गरीबी दोष नहीं मात्र एक व्यवस्था

सावन इनके जीवन, भरे अव्यवस्था

दीन-हीन लगें, कुछ जैसे हों पागल

सपनीली आंखें अभाव के आंचल


इनकी करें बातें, कहलाते वामपंथी

विद्वता अनायास, धारित करे ग्रंथि

जो कह न सकें बातें हों कैसे प्रांजल

सपनीली आंखें अभाव के आँचल।


धीरेन्द्र सिंह

25.07.2024

21.27


बुधवार, 24 जुलाई 2024

अबकी सावन

 मैं चाहूं लेख लिख भारमुक्त हो जाऊं

या तो पोर-पोर भाव कविता रच जाऊं

तुम ही कह दो प्रणय संवेदिनी इस बार

अबकी सावन को कैसे में और रिझाऊं


इस बयार में देखो तो कितनी बेचैनी

बूंदे हर लेती बन मादक शीतल पैनी

पौधे, परदे, लटें तुम्हारी जैसे लहराउं

अबकी सावन को कैसे मैं और रिझाऊं


जब देखूं तुम रहती काम में सदा व्यस्त

बदरा-धरती बाहें थामे लगते हैं मस्त

भावों से कहते रहती बात समझ न पाऊं

अबकी सावन को कैसे मैं और रिझाऊं।


धीरेन्द्र सिंह

25.07.2024

09.21


ढीठ

 ढीठ बड़ा लगता है बरसात का पानी

बहाव का प्रवाह और बदलती कहानी


शहर धुल जाता छप्पर सहित मकान

आप भी नई लगतीं ले स्व अभिमान

सावन सरीखा सुहानी सी जिंदगानी

बहाव का प्रवाह और बदलती कहानी


कभी दूर लगें, बदलियां रचित व्योम

कभी मन श्लोक सा, पावन बन होम

प्यार शुचिता में जल, अगन तानातानी

बहाव का प्रवाह और बदलती कहानी


मन की सर्जना में तन की हो गर्जना

सावनी बयार है या आपकी अभ्यर्थना

मन बहके विवेक घुड़के उम्र क्यों नादानी

बहाव का प्रवाह और बदलती कहानी।


धीरेन्द्र सिंह

25.07.2024

09.05


मंगलवार, 23 जुलाई 2024

टूटी हैं तीली

सावन में

व्योम और धरा का

उन्मुक्त प्रणय

कर देता है उन्मादित

संवेदनशीलता को

प्रणय हवा आह्लादित,


सावन की सुबह

करती है निर्मित

हृदय प्यार पंखुड़ियां

सड़क चलें तो

मिलती जाती

प्रणय-प्रणय की कड़ियाँ,


स्व से प्यार

सड़क सिखलाए

सावन हरदम

बाहर झुलाए

भीतर तो घनघोर छटा

कुछ भींगा कुछ छूट पटा,


स्व में डूबे चलते-चलते

बारिश हो ली

खोला छाता देखा

कुछ टूटी हैं तीली

शरमाया मन 

अगल-बगल ताके नयन

जैसे खुला बटन रह गया

या हुक खुली लगे है चोली,


कौन अकेला लगता

सावन संग मनचोर है चलता

प्रकृति प्रेम बरसाए जब

छलिया मनजोर है छलता।


धीरेन्द्र सिंह

24.07.2024

07.58