शनिवार, 12 अक्टूबर 2024

वर्चस्वता

 सब कुछ अगर आप हैं

तो आप कौन हैं?

यही समझना है मुश्किल


कि ताप कौन हैं;


हर क्षण में लगते संयमित

यह थाप कौन है?

भावनाओं पर यह नियंत्रण

कि अपराध कौन है;


कब होंगे सहज आप भी

कि निभाव कौन है?

सर्वस्वता का भ्रम है क्यों

कि यह बिखराव क्यों है।


धीरेन्द्र सिंह

13.10.2024

08.19

पुणे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें