रविवार, 2 मार्च 2025

इश्क़

 तिश्नगी तूल देती रहती हरदम

जिंदगी मांगती रहती है हमदम

कई कदम बढ़ चुके आपकी ओर

आप आशियाँ पर फहराते परचम


मेरे झंडे का एहतराम करो बोलें

एक तलाश जोर मिले हमकदम

इंसानियत बहु रंग रही अब कैसे

तपिश से भर उठी है हर शबनम


खुद को बांधना भी सामाजिक बात

बंधनों में मुस्कराता मिलता ज़मज़म

बस एक दौर हैं इम्तिहान पाकीज़गी

सच हो गयी तो हो उद्घोष बमबम


आप खुद की सीमाओं में कैद हैं

मुनासिब नहीं बयां कर दें खुशफहम

यह दौर दूर की कर रहा है समीक्षा

इश्क़ की बात करें हम कुछ सहम।


धीरेन्द्र सिंह

02.03.2025

23.06

शनिवार, 1 मार्च 2025

अजूबा शिल्पकार

 रेत के टीले पर कामनाओं का है महल

अजूबे शिल्पकार की है अभिनव पहल


कहां अब परम्पराओं की हो अनदेखी

विगत सृष्टि की अदहन हो शिलालेखी

सुगंध फिर वही ऊर्जाएं दिख रहीं धवल

अजूबे शिल्पकार की है अभिनव पहल


रेत ढह जाता है निर्माण का है विरोधी

रेत को संवारने की हो रही थी अनदेखी

क्या किया योग मुस्कराता खड़ा महल

अजूबे शिल्पकार की है अभिनव पहल


विवेक को मिले जब सकारात्मक ऊर्जा

प्यार नवः रूप खिले फहर आँचल कुर्ता

नयन भर स्वप्न रंगोली रच रही चपल

अजूबे शिल्पकार की है अभिनव पहल।


धीरेन्द्र सिंह

02.03.2025

05.25



शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

दुलार है

 वह अनुभूतियों की रंगीन गुबार है

हसरतें खिल जाएं ऐसी वह दुलार है


ऑनलाइन ही हो पाती हैं बस बातें

मैं खुली किताब ध्यान से वह बाचें

उसकी मर्यादाएं, लज्जा बेशुमार है

हसरतें खिल जाएं ऐसी वह दुलार है


उड़ ही जाता हूँ अपने रचित व्योम मेँ

देखती रहती है ठहरी वह अपने खेम में

संग उड़ जाए अविरल प्रणय पुकार है

हसरतें खिल जाएं ऐसी वह दुलार है


कितनी महीन सोचती नारी वह जतलाए

जब भी होती बातें मन मेरा जगमगाए

ऑनलाइन ही हमारे हृदयों की झंकार है

हसरतें खिल जाएं ऐसी वह दुलार है।


धीरेन्द्र सिंह

01.03.2025

04.31



गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

छपाक

 एक हल्की छप्प

कोई मछली उछली होगी

अन्यथा

यह गहरा शांत समंदर

असीम भंडार लिए

अपने अंदर

धरती की तरह

रहता है

सहज, शांत, एकाग्र,


एक हल्की स्मिति

कौंध गयी

दुबक गई अभिलाषा

नहीं की मेरी उक्त

पंक्तियों की प्रशंसा

बैठी थी

सहज, शांत, एकाग्र

रह-रहकर कौंध जाती थी

स्मिति कभी चेहरा होता या

कभी कोमल संचलन अभिव्यक्ति,


लगा कि वह बोल रही

बिन शब्द

अनुभूतियों के बयार से,

मौन तो मैं हूँ

शब्दों की भीड़ लिए,

अचानक छपाक

और

मैं उतरते चला गया।


धीरेन्द्र सिंह

27.02.2025

17.28



बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

शिवत्व

 उसी का महत्व है

जिसमे शिवत्व है

नीलकंठ कौशल

वही अस्तित्व है


मानवता श्रेष्ठ प्रेम

दूजे का कुशल क्षेम

स्व से सर्वभौम है

ऊर्जा प्रायः मौन है


प्रणय, प्रेम ही सतमार्ग

असत्य भी होते शब्दार्थ

शिव में शव कवित्व है

भस्म से जुड़ा निजत्व है


पीडाहरण भी स्वभाव 

क्रीड़ावरण भी निभाव

कर्मठता शिव घनत्व है

उसी का महत्व है।


धीरेन्द्र सिंह

27.02.2025

12.17



मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

जीत की तैयारी

 वर्तमान के व्यक्तित्व

अभिमन्यु हैं

निरंतर तोड़ते

व्यूह रचनाएं,


आक्रामक परिवेश है

परिचित अधिक

अपरिचित कम

महाभारत का परिवेश

यह ना वहम,


कितने अपने छूटे

साथ कुछ टूटे

फिर भी ना छूंछे

एक युद्ध है

मानव कहां बुद्ध है,


सपने-सपने चाह

अपने-अपने, आह!

अस्त्र-शस्त्र भिन्न

संघर्ष जारी है

जीत की तैयारी है।


धीरेन्द्र सिंह

25.02.2025

22.32



सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

देह

 नेह-नेह दृष्टि है

देह-देह सृष्टि है


मन की बात हो

भाव का नात हो

चाहत की वृष्टि है

देह-देह सृष्टि है


बातें सभी हो जाएं

देह चुप हो सुगबुगाए

देह क्या क्लिष्ट है

देह-देह सृष्टि है


रूप की बस चर्चा

शेष देह बस चरखा

नख-शिख समिष्ट है

देह-देह सृष्टि है


देह भी देवत्व है

भाव तो नेपथ्य है

देह गाथा तुष्टि है

देह-देह सृष्टि है।


धीरेन्द्र सिंह

24.02.2025

18.59