उसने कहा था पद्य से अच्छा लिखते गद्य
कविता से मैं उलझ पड़ा मांजने को पद्य
लगा बांधने उसको शब्दों की वेणी में
काव्य-काव्य ही रच रहा उसके श्रेणी में
तुकबंदी रहित वह रचती कविता सद्य
कविता से मैं उलझ पड़ा मांजने को पद्य
मुझको खुद में गूंथ उसका है काव्य संकलन
ऐसा ना देखा प्रथम प्रकाशन का चलन
ऐसे जनमी बौद्धिक संतान हमारे मध्य
कविता से मैं उलझ पड़ा मांजने को पद्य
नर-नारी संपर्क से संभव होता निर्माण
संबंध नहीं था उससे पर थी वह त्राण
कवयित्री बनते ही हो गयी वह नेपथ्य
कविता से मैं उलझ पड़ा मांजने को पद्य।
धीरेन्द्र सिंह
18.06.2024
10.28
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें