बुधवार, 7 दिसंबर 2022

कविता

 वह कभी नहीं चाहती

कविता लिखूं और

कर दूं पोस्ट उसे

बल्कि

उलाहने देते 

सजा देती है

मेरी कविता को

किसी उपयुक्त चित्र

या फोटो से

और 

उस रचना में ढल

बन जाती है

खुद कविता

कद्रदान लोग

करते हैं लाइक 

यह सोचकर कि

एक अच्छी कविता लिखा हूँ।


धीरेन्द्र सिंह

2 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छे को कभी न कभी उसके कद्रदान मिल ही जाया करते हैं
    बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छी जानकारी !! आपकी अगली पोस्ट का इंतजार नहीं कर सकता!
    क्षमा करें अगर मेरी भारतीय भाषा को समझना मुश्किल है
    greetings from malaysia
    द्वारा टिप्पणी: muhammad solehuddin
    शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं