धैर्य सहित प्रतीक्षा सदीक्षा की आस्था
राम मंदिर निर्माण जन-जन की आशा
भव्य निर्माण में दिव्य उपलब्धियां हैं
सरकार, न्यायालय ने रोका था तमाशा
“राम आएंगे” की थी अनुगूंज चहुंओर
असंख्य कदम अयोध्या नवपरिभाषा
“जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे”
“उनको” पूर्ण ला ना पाए, सबकी जिज्ञासा
लोक सभा चुनाव निर्णय है सुखदाई
अयोध्या परिणाम असंख्य की हताशा
कैसे एक सपाट झपट झकझोर दिए
कौन जुगत से बज ना सका वह ताशा
व्यथित हृदय कहे अयोध्यावासी बहके
हुआ चुनाव न चहके भूले रामवासा
राम आ गए धाम पा गए अयोध्यावासी
रोजी-रोटी, प्रगति-प्रसंस्करण मधुवासा।
धीरेन्द्र सिंह
06.06.2024
17.34
मार्मिक
जवाब देंहटाएं