भावनाओं के पुष्पों से, हर मन है सिजता
अभिव्यक्ति की डोर पर, हर मन है निजता
शब्दों की अमराई में, भावों की तरूणाई है
दिल की लिखी रूबाई में,एक तड़पन है निज़ता।
नीड़ (सर्वाधिकार सुरक्षित) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नीड़ (सर्वाधिकार सुरक्षित) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं