Nijatata काव्य

गुरुवार, 13 नवंबर 2025

ब्रेकअप ?

ब्रेकअप कहां की संस्कृति है

एक्स है कहना प्रगति रीति है

प्यार होकर टूट भी जाता है कहीं

कौन जाने किस जग की नीति है


आकर्षण को समझ लेते जो प्यार

प्यार की यही सबसे बड़ी कुरीति है

लुट गया लूट लिया दिल किसी का

कभी न भूल पाए आत्मा का गीत है


प्रणय का समय संग होते हैं प्रकार

अभिव्यक्ति बदलती वैसी संगति है

आत्मा का आत्मा में विलय हो जाता

समर्पित होती उसी प्रकार मति है


एक से अधिक प्यार संभव हो गया

प्रौद्योगिकी की भी इसमें सहमति है

एक बार प्यार हुआ छूटता कभी नहीं

चाहत की दुनिया में यही सम्मति है।


धीरेन्द्र सिंह

13.11.2025

22.39




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें