मंगलवार, 21 मई 2024

पलकों की घूंघट

 

पलकों की घूंघट में छिपता है प्यार

प्यार में सिमटकर खिलता है संसार

 

एक हृदय धड़का हो आकर्षित तड़पा

एक खिंचाव अनजान विकसित कड़का

छन्न हुई अनुभूतियां लेकर वह खुमार

प्यार में सिमटकर खिलता है संसार

 

अनजाने प्राण में लगे समाहित प्राण

अपरिचित व्यक्तित्व चावल कहां मांड

दो हृदय एक लगें भीनी सी झंकार

प्यार में सिमटकर खिलता है संसार

 

मानवीय समाज की हैं विभिन्न रीतियाँ

प्यार जताने की नियंत्रित हैं नीतियां

प्यार तो उन्मुक्त नकारे विभक्ति द्वार

प्यार में सिमटकर खिलता है संसार

 

पूछिए दिलतार से भंजित प्यार वेदनाएं

कब छूटा कैसे टूटा भला कोई क्यों बताए

टीस, तड़प, नैतिकता खड़ग की टंकार

प्यार में सिमटकर खिलता है संसार।

 

धीरेन्द्र सिंह

21.05.2024

15.29



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें