Nijatata काव्य

रविवार, 10 दिसंबर 2023

प्रीत बहुरागी

 रचित है रमित है राग अनुरागी

कथित है जनित है प्रीत बहुरागी


व्यंजना में भावों की कई युक्तियां

कामनाओं की नित कई नियुक्तियां

पहल प्रयास निस असफल प्रतिभागी

कथित है जनित है प्रीत बहुरागी


तुम तो महज मनछाँव सहज हो

व्यथित हृदय पूछे अब कहाँ हो

वो पहलभरे दिन चाह दिलरागी

कथित है जनित है प्रीत बहुरागी


सांत्वना के बोल कहते मत बोल

विवशता या मजबूरी जेहन में तोल

कुछ ना असहज दृष्टि ही सुरागी

कथित है जनित है प्रीत बहुरागी।



धीरेन्द्र सिंह

10.12.2023

21.29

1 टिप्पणी: