सोमवार, 28 मार्च 2011

जीवन

निर्मोही निर्लिप्त सजल है
यह माटी में  जमी गज़ल है

खुरच दिए इक परत चढ़ी
चेहरे में भी अदल - बदल है


लोलुपता लालसा लय बनी
इसीलिए यह नई पहल है


नई क्रांति का नया बिगुल
चंगुल में लाने का छल है


मानव का मुर्दा बन जीना
फिर भी कितनी हलचल है


नई परत से चेहरा नया
हर कठिनाई का यह हल है.





भावनाओं के पुष्पों से,हर मन है सिज़ता
अभिव्यक्ति की डोर पर,हर धड़कन है निज़ता,
शब्दों की अमराई में,भावों की तरूणाई है
दिल की लिखी रूबाई मे,एक तड़पन है निज़ता.

5 टिप्‍पणियां:

  1. जीवन की सच्चाई
    सुन्दर कविता

    जवाब देंहटाएं
  2. मानव का मुर्दा बन जीना

    फिर भी कितनी हलचल है ।


    बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सार्थक और भावपूर्ण रचना..

    जवाब देंहटाएं
  4. मानव का मुर्दा बन जीना
    फिर भी कितनी हलचल है
    नै परत से चेहरा नया
    हर कठिनाई का यह हल है.

    बहुत अच्छी बात कही है.
    सुंदर नज़्म पेश की है.

    जवाब देंहटाएं